(अध्यक्ष)
श्री नलिन भट्ट एक सामाजिक तथा धार्मिक व्यक्तित्व के धनी हैं। आप पिछले तीन दशकों से माँ राज राजेश्वरी मंदिर से जुड़े हैं। इन्होंने गुरुदेव स्वर्गीय श्री यशराम गैरोला जी की प्रेरणा से मंदिर में कई निर्माण कार्य करवाये। तथा मंदिर में तन मन धन से सेवा की। आपने निजी तौर से निर्माण कार्यों हेतु दान के अलावा अन्य दानियों को भी दान देने तथा मंदिर में निर्माण कार्य करवाने की प्रेरणा दी। तथा व्यक्तिगत तौर पर समय निकाल कर इन कार्यों को करवाया।
माँ राज राजेश्वरी मंदिर ट्रस्ट की स्थापना करने तथा सभी सदस्यों की आस्था को पुनर्जागरण करने में आपका विशेष योगदान रहा। आप इस ट्रस्ट के प्रेरणा स्रोत हैं।