प्रेरणा स्रोत

    स्वर्गीय श्री यसराम गैरोला

    स्वर्गीय श्री यसराम गैरोला धर्माधिकारी हमारे ट्रस्ट के प्रेरणा स्रोत है। आप कई वर्षों तक शराबबंदी, चिपको आंदोलन तथा अन्य सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे। आप ज्योतिष तथा कर्मकांड के प्रकांड विद्वान थे। आप मृदुभाषी, सादगीपूर्ण एवं संघर्षशील व्यक्ति थे। आप 1970 से माँ राज राजेश्वरी मंदिर की सेवा में जुड़े थे। आपने मंदिर निर्माण में मुख्य भूमिका निभाई। आप मंदिर के लिए अकेले ही संघर्ष शील रहते थे। उनकी सेवा, धार्मिक भावना और निस्वार्थ भक्ति को देखते हुए शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी ने उन्हें 1982 में धर्माधिकारी पद से सम्मानित किया। माँ राज राजेश्वरी ट्रस्ट उनके पदचिन्हों पर चलता रहेगा तथा उनके द्वारा छोड़े गए अधूरे कार्यों को पूर्ण करने की भरपूर कोशिश करेगा।

Translate »