आयोजन का विवरण

गंगा दशहरा सामुहिक जात

दिनाँक: 20/06/2021

सभी माँ राज राजेश्वरी के भक्तों को नमस्कार। आज दिनांक 20/06/2021 गंगा दशहरा के पावन अवसर पर माँ राज राजेश्वरी मंदिर में सामुहिक जात/पूजन एवं हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में ग्राम मांदरा, केपार्स, धारकोट, लस्याल गांव, गडारा, भरतपुर, पोनी, आरगढ़, बनगांव, राजगांव, चमियाला, घनसाली, अखोड़ी, हड़ियाना, ग्यारह गांव हिंदाव,  लम्बगांव, मुयालगांव, जमोलान (भिलंग), भेटियारा (उत्तरकाशी), कांडा (प्रताप नगर) आदि गांवों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम की कवरेज ड्रोन कैमरा द्वारा की गई। इस अवसर पर नौटियाल कृत्रिम अंग केंद्र (दिव्यांगजन प्रेरणा-2021) तथा माँ राज राजेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से माँ राज राजेश्वरी मंदिर के आसपास बड़े स्तर पर वृक्षारोपण (करीब 500 फलदार, छायादार, चौड़ी पत्तों वाले वृक्षों का रोपण) किया गया। तथा  उपरोक्त गावों  के प्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण में भी सहयोग किया। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

धन्यवाद।
माँ राज राजेश्वरी मंदिर ट्रस्ट।


आयोजन गेलरी





Translate »